उत्तर प्रदेशजीवन शैली

उपराष्ट्रपति के आगरा आगमन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

आगरा। अमेरिका के उपराष्ट्रपति के आगरा दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में अपर पुलिस आयुक्त, आगरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कमिश्नरेट आगरा सहित आसपास के जनपदों से आए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं अन्य प्रशासनिक पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अधिकारियों को रूट चार्ट, यातायात संचालन, रूफ टॉप ड्यूटी, क्यूआरटी टीमों की तैनाती, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तथा संभावित विरोध प्रदर्शनों से निपटने की रणनीति के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

अपर पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी स्थल पर समय से पूर्व पहुंचकर ब्रीफिंग प्राप्त करें एवं किसी भी आपात सूचना पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुचारु एवं शांतिपूर्ण बनी रहे।

इस दौरान अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाए तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि की स्थिति में तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं।

पुलिस कमिश्नरेट द्वारा की जा रही इन तैयारियों का उद्देश्य आगरा आगमन पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति की यात्रा को पूर्णतः सुरक्षित और सफल बनाना है।