उत्तर प्रदेश

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति की आगरा यात्रा के चलते 23 अप्रैल को शहरी क्षेत्र के स्कूल बंद रहेंगे


आगरा। संयुक्त राज्य अमेरिका के उप-राष्ट्रपति श्रीमान् जे० डी० वांस की 23 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित आगरा यात्रा को लेकर प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी आगरा के आदेशानुसार, यात्रा के निर्धारित रूट पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, जिसके मद्देनज़र शहरी क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है।

इस आदेश के अंतर्गत आगरा शहर के सभी परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों में 23 अप्रैल को छात्रों की उपस्थिति नहीं होगी। हालाँकि, शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को विद्यालयों में उपस्थित रहकर ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि देहात क्षेत्रों के विद्यालय पूर्ववत संचालित होते रहेंगे और वहाँ पठन-पाठन कार्य सामान्य रूप से चलेगा।

यह निर्णय सुरक्षा व्यवस्था और सुचारु यातायात संचालन के मद्देनज़र लिया गया है, ताकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। जिलाधिकारी ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण यात्रा है, जिसमें सभी की सहभागिता और संयम अपेक्षित है।