आगरा। जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम क्षेत्र में सोमवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया। इस हमले में कई पर्यटकों के मारे जाने और अनेक के घायल होने की खबर है, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।
सशक्त पीली सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल ने इस भीषण हमले पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
शबाना खंडेलवाल ने कहा, “आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। इस तरह के कायराना हमलों को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”
उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की भी मांग की, जिससे भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके।