महाराष्ट्र

उमेश यादव और झूलन गोस्वामी बने विदर्भ प्रो टी20 लीग के ब्रांड एंबेसडर

संवाद।। सादिक जलाल

नागपुर: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित और अरिवा स्पोर्ट्स द्वारा विशेष रूप से प्रबंधित विदर्भ प्रो टी20 लीग ने आज भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों – उमेश यादव और झूलन गोस्वामी – को आगामी सीजन के लिए अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। यह रणनीतिक कदम लीग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसका उद्देश्य युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करना और विदर्भ क्षेत्र में क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाना है।
गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन प्रशांत वैद्य ने कहा, “एक उभरते हुए क्रिकेटर के रूप में आपको हमेशा ऐसे रोल मॉडल्स की जरूरत होती है, जिनसे आप प्रेरणा ले सकें। उमेश यादव और झूलन गोस्वामी हमारे लिए ऐसे ही आदर्श हैं। हमें गर्व है कि ये दोनों अब हमारे साथ जुड़े हैं।”
उमेश यादव, जो कि विदर्भ के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं और जिनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव बेहद समृद्ध है, अब अपने घरेलू क्षेत्र की इस लीग का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। नागपुर की गलियों से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक का उनका सफर, विदर्भ के हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।


इस मौके पर उमेश यादव ने कहा, “अपने होम रीजन की ओर से विदर्भ प्रो टी20 लीग का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि यह लीग नए टैलेंट को सामने लाएगी और उन्हें एक शानदार मंच देगी।”
झूलन गोस्वामी, जो महिला क्रिकेट में एक प्रतिष्ठित नाम हैं और जिन्होंने अपने तेज गेंदबाजी और नेतृत्व से दुनियाभर में पहचान बनाई है, अब इस लीग से जुड़कर महिला क्रिकेट के विकास को नई दिशा देंगी।


झूलन गोस्वामी ने कहा, “मैं इस लीग का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, जो जमीनी स्तर पर क्रिकेट के विकास और क्षेत्रीय गर्व को बढ़ावा देने का काम कर रही है। भारत में क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रहा है, और ऐसी पहलें महिला क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहद अहम हैं।”


विदर्भ प्रो टी20 लीग, जिसमें 6 पुरुष टीमों और 3 महिला टीमों को शामिल किया गया है, का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभा को मंच देना, प्रतिस्पर्धात्मक और पेशेवर क्रिकेटिंग माहौल बनाना, और पूरे क्षेत्र में समुदायों को जोड़ना है। उमेश और झूलन जैसे नामों के जुड़ने से लीग निश्चित ही अपने पहले सीजन में और आगे चलकर गहरी छाप छोड़ेगी।