उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

इस सप्ताह जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है और परीक्षार्थियों के अंक अंकपत्र सह प्रमाणपत्र पर रोल नंबर के अनुसार दर्ज कर दिए गए हैं।

बोर्ड के अनुसार, जिन विद्यार्थियों के किसी विषय के अंक पूर्व में नहीं मिल पाए थे, उनका मिलान कर लिया गया है। इसके साथ ही छात्रों के संशोधित विवरण भी अपडेट किए जा चुके हैं। अब परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि परिणाम 24 अप्रैल के बाद किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। बोर्ड मुख्यालय में अधिकारियों की टीम अंतिम चरण की तैयारियों में जुटी हुई है। परिणाम घोषित होते ही छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अंक देख सकेंगे।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।