नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस. एम. अकरम ने एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से सभी प्रदेश अध्यक्षों से आग्रह किया है कि मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मरहूम जनाब ननकीन हैदर उस्मानी साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर 29 अप्रैल को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
पत्र के अनुसार, जिला एवं मंडल स्तर तक कार्यकर्ता एकजुट होकर उस्मानी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनके जीवन एवं सेवाओं को स्मरण करें। उस्मानी साहब ने संगठन के कार्यों के साथ-साथ समाज सेवा, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया था।
उनकी स्मृति में विद्यालयों में बच्चों को लेखन सामग्री जैसे कलम, पेन और कॉपियों का वितरण किया जाए तथा उनके लिए विशेष दुआ (बख्शिश) की जाए।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि उस्मानी साहब न केवल एक प्रभावशाली नेता थे बल्कि एक प्रखर पत्रकार भी रहे हैं। उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर कार्यकर्ताओं को समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
एस. एम. अकरम ने कहा कि यह दिन केवल श्रद्धांजलि देने का अवसर नहीं, बल्कि उनके विचारों और योगदान को आत्मसात कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने का भी दिन है।