उत्तर प्रदेश

ए.डी.ए. हाइट्स में शोक सभा का आयोजन, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

आगरा।पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हाल ही में हुए आतंकी हमले में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में आगरा स्थित ए.डी.ए. हाइट्स आवासीय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस हृदयविदारक घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना हेतु यह सभा आयोजित की गई।

सभा में बड़ी संख्या में निवासियों ने भाग लिया और मोमबत्तियाँ जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने इस जघन्य कृत्य की तीव्र निंदा की और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता पर बल दिया।

सभा के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने की सामूहिक शपथ ली और आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।