नई दिल्ली, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या पर ‘सिटीजन्स फॉर फ्रैटरनिटी (CFF)’ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए हमले की कड़ी निंदा की है। संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह घटना दिल दहला देने वाली है और इससे पूरे देश में आक्रोश और दुख की लहर है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “हम इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। यह कायराना हरकत देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास है। लेकिन हम सभी नागरिक एकजुट होकर इस त्रासदी का सामना करेंगे और देश की शांति को हर हाल में बनाए रखेंगे।”
संगठन ने सरकार से इस जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
इस बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं:
1. डॉ. एस. वाय. कुरैशी – पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
2. डॉ. नजीब जंग – पूर्व उपराज्यपाल, दिल्ली एवं पूर्व कुलपति, जामिया मिल्लिया इस्लामिया
3. ले. जनरल जमीउद्दीन शाह – पूर्व उप प्रमुख, थलसेना एवं पूर्व कुलपति, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
4. शाहिद सिद्दीकी – पूर्व सांसद और ‘नई दुनिया’ के संपादक
5. सईद मुस्तफा शेरवानी – उद्योगपति एवं पूर्व अध्यक्ष, होटल और रेस्तरां संघ (फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया)