राजस्थान

दरगाह अजमेर शरीफ़ ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया गहरा शोक, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

अजमेर। दरगाह अजमेर शरीफ़ की ओर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त किया गया है। दरगाह के गद्दीनशीन और चिश्ती फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने एक संवेदनात्मक बयान जारी कर इस हमले को सम्पूर्ण मानवता पर आघात बताया।

उल्लेखनीय है कि इस हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस घटना को कायरतापूर्ण और अमानवीय बताते हुए चिश्ती साहब ने कहा, “यह हमला केवल निर्दोष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की आत्मा और साझा सांस्कृतिक विरासत पर हमला है।”

उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की।

अपने बयान में हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने भारत सरकार से इस घृणित कृत्य में शामिल आतंकियों को शीघ्र न्याय के कठघरे में लाने और आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की मांग की। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे शांति, सौहार्द और एकता बनाए रखें और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े रहें।

दरगाह अजमेर शरीफ़ से जारी यह संदेश न केवल एक धार्मिक स्थल की जिम्मेदारी का परिचायक है, बल्कि देश की साझा विरासत और मानवता के मूल्यों की रक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।