ताज की खूबसूरती देख अभिभूत हुए वेन्स परिवार
आगरा। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेन्स मंगलवार को अपने परिवार सहित भारत की ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल के दर्शन हेतु आगरा पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी सुश्री कैथरीन वेन्स और दो बच्चे भी मौजूद थे।
सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच उपराष्ट्रपति का काफिला ताज परिसर में पहुंचा। परिवार ने लगभग एक घंटे तक ताजमहल की सुंदरता का आनंद लिया और मुग़ल वास्तुकला की बारीकियों को निहारा। वेन्स ने कहा कि “ताजमहल न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व की विरासत है। इसकी खूबसूरती अतुलनीय है और इसे देखना एक अद्भुत अनुभव है।”
ताजमहल भ्रमण के दौरान उन्हें पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने स्मारक के इतिहास, निर्माण शैली और स्थापत्य कला के बारे में जानकारी दी। परिवार ने मुख्य मकबरे के साथ-साथ यमुना नदी के किनारे के दृश्य भी देखे।
इस राजनयिक यात्रा का उद्देश्य भारत-अमेरिका संबंधों को और सुदृढ़ करना है। आगरा भ्रमण के बाद वेन्स परिवार दिल्ली के लिए रवाना हुआ, जहां वे भारतीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।