उत्तर प्रदेश

ऑटिज़्म से ग्रसित विशेष बच्चों के लिए होगा ‘काव्यधारा’ का आयोजन


ग्लैमर लाइव फिल्म्स, अध्यंत फाउंडेशन और साहित्य सरगम संस्था का संयुक्त प्रयास

आगरा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स, अध्यंत फाउंडेशन एवं साहित्य सरगम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ऑटिज़्म से ग्रसित विशेष बच्चों के लिए 11वीं काव्यधारा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से अध्यंत फाउंडेशन स्कूल परिसर में आयोजित होगा।

इस कवि सम्मेलन में देशभर के प्रतिष्ठित कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। मंच को हास्य, श्रृंगार, ओज और भावनात्मक रचनाओं से समृद्ध करेंगे —

वरिष्ठ हास्य कवि रमेश मुस्कान

अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवयित्री श्रीमती ममता शर्मा

वरिष्ठ कवि पवन आगरी

हास्य रस के कवि एलेश अवस्थी

प्रसिद्ध गीतकार पदम गौतम

ओज के युवा कवि ईशान देव

कार्यक्रम के आयोजक फिल्म लेखक एवं निर्देशक श्री सूरज तिवारी हैं, तथा सह-आयोजक अध्यंत फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नीरज तिवारी हैं।

साहित्य, संस्कृति और सामाजिक जागरूकता को समर्पित इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में मोशन अकैडमी के निदेशक श्री अरुण शर्मा, समाजसेवी श्री कुलदीप पाठक, डॉ. डी. वी. शर्मा, डॉ. सुधीर धाकरे एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल विशेष बच्चों और उनके अभिभावकों को सांस्कृतिक सुखानुभूति प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता को भी प्रोत्साहित करना है।