प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
आगरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में नृत्य पर्यटन पर गए निर्दोष लोगों पर हुए आतंकी हमले की पसमांदा भुर्जी मुस्लिम सामाजिक अधिकार मंच ने कड़ी निंदा की है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अख्तर वारसी ने इस हमले को अमानवीय बताते हुए कहा कि घाटी की शांति को भंग करने की यह नापाक साजिश है।
वारसी ने प्रशासन से मांग की कि इस बर्बर घटना में शामिल सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न दोहराई जा सकें।
इस हमले के विरोध में मंच के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों—जमीलुद्दीन यामीन कादरी, एडवोकेट पप्पू चौधरी, मुन्ना चौधरी आदि—ने भी अपनी तीव्र प्रतिक्रिया दी और पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की।
मंच ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ समाज को एकजुट होकर खड़ा होना होगा, तभी देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखा जा सकेगा।