
आगरा। राजकीय पॉलिटेक्निक, मनकैंडा एवं शमसाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आज संस्थान परिसर में आईओटी (IoT) एवं वेब डेवलपमेंट से संबंधित तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप गुप्ता, विभागाध्यक्ष (मैकेनिकल), राजकीय पॉलिटेक्निक मनकैंडा एवं कपिल कुमार , विभागाध्यक्ष (मैकेनिकल), राजकीय पॉलिटेक्निक शमसाबाद उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने छात्रों को तकनीकी शिक्षा के महत्व पर संबोधित किया।
लखनऊ की CODING CLAVE LLP कंपनी से पधारे श्री आशिष शर्मा एवं उनकी टीम ने छात्रों को IoT एवं कोडिंग की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने IoT की उपयोगिता, वर्तमान तकनीकी परिदृश्य में इसकी भूमिका और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. ऋिंकु कुमार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इसी क्रम में दोपहर 1:00 बजे संस्थान में साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता एवं कविता पाठ शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेश कुमार गुर्जर, प्रवक्ता (अंग्रेज़ी) द्वारा किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में:
प्रथम स्थान – देवप्रकाश, छात्र, राजकीय पॉलिटेक्निक शमसाबाद
द्वितीय स्थान – दीपक गुप्ता, छात्र, राजकीय पॉलिटेक्निक मनकैंडा

कविता पाठ में:
प्रथम स्थान – विपुल सिंह, छात्र, राजकीय पॉलिटेक्निक शमसाबाद
द्वितीय स्थान – अविनाश कुमार यादव, छात्र, राजकीय पॉलिटेक्निक मनकैंडा
संस्थान की ओर से विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गईं और सभी उपस्थित छात्रों ने कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।