उत्तर प्रदेशजीवन शैली

कुबेरपुर में बायोमाइनिंग प्रोजेक्ट, संजय प्लेस की मशीनीकृत पार्किंग और शहीद स्मारक का लाइट एंड साउंड शो रहा केंद्र में

प्राक्कलन समिति ने आगरा में किया विकास परियोजनाओं का निरीक्षण

आगरा।  उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति (वर्ष 2024-25) की प्रथम उप समिति ने मंगलवार को आगरा शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। समिति के मा. सभापति श्री अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में यह फील्ड विजिट सम्पन्न हुआ। उनके साथ मा. सदस्य श्री रवेन्द्र पाल सिंह और श्री बृजेश कठेरिया भी मौजूद रहे।

निरीक्षण की शुरुआत नगर निगम के कुबेरपुर स्थित बायोरिमेडिएशन एवं बायोमाइनिंग प्रोजेक्ट से हुई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह प्रोजेक्ट लगभग 72 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां वर्ष 2019 से नवंबर 2024 तक करीब 20 लाख टन कचरे का निस्तारण किया जा चुका है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 1000 से 1200 टन कचरे का निस्तारण किया जा रहा है, जिसमें सूखा, गीला, पॉलीथिन और सॉलिड वेस्ट को अलग कर विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।

सभापति अग्रवाल ने कंपोस्ट, गोबर प्रबंधन, रबर और ब्रिक्स प्लांट जैसी सुविधाओं का निरीक्षण किया और परियोजना की सराहना करते हुए मेरठ में भी इसी तरह का प्रकल्प स्थापित करने की आवश्यकता जताई। इसके बाद समिति के सदस्यों ने संजय प्लेस स्थित मशीनीकृत पार्किंग का अवलोकन किया। उन्होंने इस आधुनिक पार्किंग प्रणाली को शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक समाधान की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।

अंत में समिति ने एडीए द्वारा विकसित शहीद स्मारक के लाइट एंड साउंड शो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट की लागत, प्रयुक्त तकनीक और नागरिकों की प्रतिक्रियाओं के बारे में जानकारी ली।निरीक्षण के उपरांत समिति के सदस्य जनपद मथुरा के लिए रवाना हुए।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, जिला सूचना अधिकारी  शीलेंद्र कुमार, और एडीए के अभियंता गण उपस्थित रहे।