पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दौरान एक स्थानीय कैब चालक आदिल ने एक महाराष्ट्र के परिवार को बचाकर मानवता का उदाहरण पेश किया। आदिल ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर न केवल उन्हें भोजन कराया, बल्कि पूरी सुरक्षा भी प्रदान की। इस मामले में आदिल ने कहा, “गलती एक ने की, लेकिन सजा पूरा कश्मीर भुगतेगा। हम इसका समर्थन नहीं करते। यह पूरी इंसानियत का कत्ल है।”
https://www.facebook.com/share/p/1AiQyTzj2a/
आदिल के इस साहसिक और दयालु कार्य ने यह साबित किया कि आतंकवाद और हिंसा के बावजूद, मानवता की भावना और सहयोग की भावना कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। आदिल ने इस कृत्य की निंदा करते हुए समाज में शांति और सहानुभूति को महत्व दिया।