आगरा। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। इसी कड़ी में बुधवार को ताजगंज व्यापार मंडल (रजि.), आगरा के नेतृत्व में व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान बाजारों में नारों की गूंज सुनाई दी—“पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “दोषियों को फांसी दो”।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश राठौर ने बताया कि खड्डा भंडार चौराहे से आरंभ होकर सब्जी मंडी, नंदा बाजार, नवादा बाजार, कसेरट बाजार, छोटा बाजार, थाना ताजगंज और तांगा स्टैंड होते हुए पुरानी मंडी तक जुलूस निकाला गया। अंत में पुरानी मंडी चौराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद की अर्थी बनाकर पुतला दहन किया गया।
महामंत्री राकेश अग्रवाल ने कहा, “इस हमले से देश का हर नागरिक व्यथित है। हमारी आंखें नम हैं लेकिन इरादे मजबूत। आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री से अपील की कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं। साथ ही कहा कि “यदि जरूरत पड़े तो हमें भी राइफल दी जाए, व्यापारी वर्ग भी सीमा पर जाने को तैयार है।”
पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह राठौर ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 इंच का सीना दिखाएं और सख्त कार्रवाई करें।

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
राकेश राठौर, नवीन शर्मा, रूपेश राठौर, कुलदीप शिवहरे, राजकुमार वर्मा, नवल राठौर, दिलीप राठौर, राजेश सोनकर, राजीव कोहली, अर्पण राठौर, अंकित अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, सोनू राठौर, रोहित ठाकुर, संजय सिंघल, सतीश ठाकुर, काजल राठौर, श्री प्रकाश गुप्ता, महावीर सिंह राठौर, रजत वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि सहित सैकड़ों व्यापारी बंधु।

ताजगंज व्यापार मंडल ने इस कायराना हमले की घोर निंदा करते हुए एकजुट होकर संदेश दिया कि देश के खिलाफ उठे हर हाथ का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।