प्रयागराज। 24 अप्रैल 2025। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (Up Board) द्वारा आयोजित 10वीं (हाईस्कूल) एवं 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम कल, 25 अप्रैल 2025 को अपराह्न 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in तथा Digilocker पोर्टल (www.results.digilocker.gov.in) पर लॉगिन करके देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने आज जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी कि परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राएं अपना रोल नंबर व सामान्य जानकारी दर्ज करके अपना व्यक्तिगत घोषित परिणाम प्रिंट आउट कर पाएंगे।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष विषयवार उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। 2025 में हाईस्कूल में लगभग 55 लाख तथा इंटरमीडिएट में 40 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा माह जनवरी-फरवरी में संपन्न हुई थी।
परिणाम जारी होने के तुरंत बाद—
- सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
- किसी तकनीकी समस्या की स्थिति में छात्रों के लिए हेल्पडेस्क नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।
- उत्तीर्ण छात्र आगे की नई योजनाओं, कोचिंग व कॉलेज प्रवेश संबंधी प्रक्रिया के लिए राज्य शिक्षा विभाग निर्देश जारी करेगा।
महत्त्वपूर्ण लिंक
- परिणाम देखने के लिए: www.upmsp.edu.in
- Digilocker परिणाम: www.results.digilocker.gov.in