उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

अभिषेक कुमार सिंह की यूपीएससी सफलता पर डीआरएम आगरा ने दी बधाई

आगरा। वर्ष 2024 की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी रैंक 287 हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले अभिषेक कुमार सिंह ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक, आगरा कार्यालय में जाकर अपनी सफलता का श्रेय माता–पिता और मार्गदर्शकों को दिया। आगरा मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल ने अभिषेक को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे परिवार के लिए यह गर्व का विषय है कि मंडल वाणिज्य निरीक्षक आर.के. सिंह के सुपुत्र ने उच्च राष्ट्रीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लिया। उन्होंने अभिषेक को आगे सरकारी सेवाओं में देश एवं प्रदेश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

अभिषेक कुमार सिंह ने आगरा मंडल कार्यालय पहुंचकर बताया कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा सीबीएसई से, इंटरमीडिएट भी सीबीएसई से तथा एमबीबीएस की डिग्री किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ से प्राप्त की। मैनपुरी के मूल निवासी अभिषेक वर्तमान में सिकंदरा, आगरा में रहकर तैयारी कर रहे थे।

“मेरी सफलता का श्रेय मेरी माता–पिता, गुरुजनों और रेलवे विभाग के सहयोग को जाता है,” अभिषेक ने कहा। उन्होंने आगामी चुनौतियों के लिए समर्पण और मेहनत जारी रखने की प्रतिज्ञा की।

इस अवसर पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक आर.के. सिंह, उपवाणिज्य प्रबंधक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने अभिषेक को शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।