आगरा। थाना ताजगंज के क्षेत्र शिल्पग्राम रोड स्थित “शाहिद अली चिकन बिरयानी” रेस्टोरेंट के बाहर देर रात हुई फायरिंग में 27 वर्षीय गुलफाम (निवासी नुनिहाई) की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी सैफ अली घायल हो गया। बताया गया है बुधवार आधी रात के लगभग ताजगंज थाना क्षेत्र की शिल्पग्राम रोड पर तीन अज्ञात हमलावरों ने अपनी एक्टिवा सड़क किनारे खड़ी की। इसके बाद वे पैदल रेस्टोरेंट के बाहर आए और बंद करने की तैयारी कर रहे कर्मचारियों पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग में मृतक गुलफाम
जिसमें। रेस्टोरेंट बंद करने में मदद करने वाले गुलफाम 27 वर्षीय गोली लगने से वहीं मौत हो गई। हमलावरों की गोलियों ने उसे सीधे निशाना बनाया। गंभीर हालत में वह मौके पर ही ढेर हो गया और अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। अन्य सैफ अली घायल हुआ है।

पुलिस की कार्यवाही
एसीपी ताजसुरक्षा के नेतृत्व में ताजगंज पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल घेर लिया, लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे। घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घायल सैफ अली से पूछताछ शुरू कर दी गई है। देर शाम दर्ज प्राथमिकी में नामजद व अज्ञात हमलावरों पर हत्या और हाथापाई के आरोप जोड़े गए हैं। कई टीमें गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है।
हत्या के बाद स्थानीय लोगों की मांगें
शिल्पग्राम रोड का इलाका हमेशा अपेक्षाकृत शांत माना जाता था, लेकिन हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने नागरिकों को भयभीत कर दिया है। स्थानीय दुकानदार और राहगीर प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मार्ग पर नियमित पेट्रोलिंग तेज की जाए, मोबाइल पुलिस चौकी स्थापित की जाए और सीसीटीवी कवरेज बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।