आगरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटन पर गए निर्दोष नागरिकों पर हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर समाजसेवी हाफ़िज़ मुफीजुद्दीन ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की है।
हाफ़िज़ मुफीसुद्दीन ने इस हमले को अमानवीय और घाटी की शांति को भंग करने की एक सुनियोजित नापाक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं देश की अखंडता और सामाजिक सौहार्द पर सीधा प्रहार हैं, जिन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से मांग की कि इस भयावह हमले में संलिप्त आतंकियों और उनके समर्थकों को शीघ्रता से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
हाफ़िज़ मुफीसुद्दीन ने कहा, “देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए आतंकवाद के विरुद्ध हमें समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। जब तक हम एकजुट नहीं होंगे, तब तक ऐसे नापाक मंसूबों को पूरी तरह कुचलना संभव नहीं होगा।”
उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने की भी अपील की।