आगरा। शसक्त पीली सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल के निर्देश पर संगठन प्रभारी अज़हर उमरी द्वारा निधि खंडेलवाल को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल ने निधि को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा, “हमारा संगठन समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध है। हमें विश्वास है कि आप दिल्ली प्रदेश में संगठन को और अधिक सशक्त बनाते हुए हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलेंगी तथा समाज और संगठन के बीच एक मजबूत पुल का कार्य करेंगी।”
इस अवसर पर आयोजित बैठक में संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें गुड्डू कुरैशी, अनस राजपूत, शबाना अंसारी, रेहाना बेग़म, अंजलि कुलकर्णी, जावेद हुसैन, शानू खान, नीरज जैन, मोहम्मद ताज, शीनू ख़ान, रेशमा, वैष्णवी, शिवालिक, रीना अग्रवाल, मधु शर्मा और लता जैसे नाम प्रमुख रहे।
संगठन की प्रतिबद्धता एवं लक्ष्य:
शसक्त पीली सेना का मुख्य उद्देश्य समाज में समानता, सामाजिक न्याय और जागरूकता को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संगठन हर वर्ग को साथ लेकर चलने और सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्यरत रहेगा।
आगामी दिशा:
बैठक में संगठन की भावी रणनीतियों और योजनाओं पर भी मंथन हुआ। यह बैठक संगठन की मजबूती और सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुई।