उत्तर प्रदेश

पहलगाम हत्याकांड मानवता पर सीधा हमला आतंकवादियों को चौराहे पर फांसी दी जाए : हाजी असलम कुरैशी

आगरा। इस्लामिया लोकल एजेंसी के चेयरमैन हाजी असलम कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस घटना को पूरी मानवता पर हमला बताते हुए कहा कि इसे देश का हर नागरिक अस्वीकार्य मानता है।

हाजी असलम कुरैशी ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से मांग की है कि इस जघन्य अपराध में शामिल आतंकवादियों को अविलंब पकड़ा जाए और उन्हें कानून के तहत सार्वजनिक रूप से चौराहे पर फांसी दी जाए, ताकि ऐसा कृत्य दोहराने की कोई सोच भी न सके।

उन्होंने कहा कि इस अमानवीय घटना से पूरा देश दुखी और आक्रोशित है। देश की जनता इन आतंकवादियों के विरुद्ध शीघ्र और कठोर कार्रवाई की अपेक्षा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर खड़ा होना आज हर देशवासी की नैतिक जिम्मेदारी है।