लखनऊ,उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने एक आदेश जारी कर प्रो. अजय तनेजा को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 12 की उपधारा 1 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है। प्रो. तनेजा वर्तमान में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में प्रति कुलपति के पद पर कार्यरत हैं।
वे ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्षों की अवधि तक कुलपति पद पर कार्यभार संभालेंगे।
इस नियुक्ति को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है, और शैक्षिक जगत ने इस निर्णय का स्वागत किया है।