सरपंच नदीम नूर के नेतृत्व में युवाओं ने जताया आक्रोश, देशभक्ति का संकल्प
आगरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पूर्व हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में आज उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदेश सरपंच नदीम नूर के नेतृत्व में मंटोला तिराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
सरपंच नदीम नूर ने इस मौके पर कहा कि कश्मीर में निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह सिर्फ कश्मीर नहीं, बल्कि पूरे भारत पर हमला है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए। साथ ही कहा कि मुस्लिम महापंचायत के नौजवान देश की रक्षा के लिए सीमा पर जाने को भी तैयार हैं।
महापंचायत के वरिष्ठ सदस्य अमजद कुरैशी ने घटना को कायराना हरकत बताया और कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महापंचायत के युवा भी देश के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद का जवाब देने को तैयार हैं।
पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग:
नदीम नूर, अमजद कुरैशी, यासीन सिद्दीकी, आदिल काज़ी, अरशद कुरैशी, फरमान कुरैशी, नदीम ठेकेदार, बॉबी कुरैशी, रिज़वान कुरैशी सहित कई अन्य युवा।