उत्तर प्रदेश

मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी मिशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन


बाबा गुरवचन सिंह जी की स्मृति में देशभर में लगे 265 शिविर, आगरा में भी उमड़ा रक्तदाताओं का जनसैलाब

आगरा, मानव एकता दिवस के अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सुन्दरानी आंखों के अस्पताल, बालूगंज, आगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बाबा गुरवचन सिंह जी की शहादत की स्मृति में आयोजित किया गया, जिनकी मानवता और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को देशभर में श्रद्धा के साथ याद किया गया।

फाउंडेशन के अनुसार, बाबा गुरवचन जी की स्मृति में देशभर के 265 स्थलों पर रक्तदान शिविर लगाए गए। आगरा में आयोजित शिविर का नेतृत्व सुन्दरानी अस्पताल के सचिव उमेश सिंह द्वारा किया गया।

उमेश सिंह ने बताया कि “संत निरंकारी मिशन विश्वस्तरीय संस्था के रूप में रक्तदान के माध्यम से मानव सेवा को समर्पित है। नियमित रक्तदान न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि दानकर्ता की हृदय सेहत के लिए भी लाभकारी होता है।”

उन्होंने कहा कि शरीर में आयरन की अत्यधिक मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है, जिसे नियमित रक्तदान से नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही, आपातकालीन स्थितियों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना भी समाज की एक जिम्मेदारी है।

शिविर में एस. एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा की डॉ. नीतू चौहान ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इसके अतिरिक्त सेवादल इंचार्ज मनीष कुमार एवं सुन्दरानी अस्पताल की पूरी टीम ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर में आए रक्तदाताओं के लिए फल, जूस, चाय और बिस्किट की व्यवस्था की गई थी, जिससे उन्हें एक सहायक और स्नेहपूर्ण वातावरण प्रदान किया जा सके।