सतेन्द्र जैन सौली ने अधिकारियों से की बातचीत, कई मामलों में मौके पर ही हुआ निराकरण
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव के निर्देश पर, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं राज्यसभा सांसद मा. प्रो. रामगोपाल यादव के मार्गदर्शन तथा सांसद मा. अक्षय यादव के समन्वय में, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन ‘सौली’ ने दबरई स्थित सपा जिला कार्यालय पर जन सुनवाई का आयोजन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने स्वास्थ्य, पुलिस, आर्थिक सहायता, पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत विभाग और नगर निगम से संबंधित समस्याएं रखीं। सतेन्द्र जैन ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से तत्काल संपर्क साधा और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराई।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विपक्ष में रहते हुए भी जनता की समस्याओं के समाधान को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी मानती है। पार्टी हमेशा आमजन की सेवा और सहयोग के लिए तत्पर है।