उत्तर प्रदेश

लावारिस हालत में मिले 8 वर्षीय बालक को जीआरपी टूंडला ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल परिजनों से मिलवाया


फिरोजाबाद, रेलवे स्टेशन टूंडला पर बुधवार को जीआरपी पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक सराहनीय सफलता हाथ लगी। स्टेशन परिसर में एक लगभग आठ वर्षीय नाबालिग बालक को अकेले असहाय हालत में घूमता देख पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे अपने संरक्षण में लिया और पूछताछ शुरू की।

बालक अपना नाम और अपने पिता का नाम तो बता पाया, लेकिन अपने पते की जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दे सका। केवल “पक्का तालाब” नामक स्थान का उल्लेख करते हुए उसने बाहर की ओर इशारा किया। थानाध्यक्ष श्री अमित कुमार के निर्देश पर बच्चे को बाइक से आस-पास घुमाया गया, लेकिन वह अपना घर पहचान नहीं सका।

इसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा मोबाइल से गूगल मैप के माध्यम से “पक्का तालाब” नामक स्थान की जानकारी खोजी गई और संबंधित स्थानों के फोटो दिखाए गए। बालक ने स्थान की पहचान की पुष्टि की। यह स्थान थाना कोतवाली, जनपद इटावा के अंतर्गत आने पर जीआरपी टूंडला द्वारा तुरंत संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर बालक की फोटो और विवरण साझा किया गया।

थाना कोतवाली, इटावा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक की गुमशुदगी की सूचना दर्ज थी। तत्पश्चात बालक के पिता से संपर्क कर उन्हें जीआरपी टूंडला बुलाया गया। थाने में बालक ने अपने पिता को पहचानते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। पिता से मिलते ही बालक के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

परिजनों ने जीआरपी टूंडला पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि यदि पुलिस समय रहते मदद न करती तो उनका बच्चा सुरक्षित नहीं मिल पाता।

यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में की गई:

अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे उत्तर प्रदेश

पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेलवे प्रयागराज

पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग आगरा, श्री अभिषेक वर्मा

क्षेत्राधिकारी रेलवे इटावा

सक्रिय टीम में शामिल रहे:

श्री अमित कुमार, थानाध्यक्ष, जीआरपी टूंडला

उपनिरीक्षक कुलदीप मलिक

हेड कांस्टेबल अनिल कुमार (176)