उत्तर प्रदेश

दरगाह आला हज़रत पर 156 हज यात्रियों का टीकाकरण, हज ट्रेनिंग कैंप में उलेमा ने बताए हज के अरकान


मौलाना सुब्हान रज़ा खान की सरपरस्ती में आयोजित हुआ कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया टीकाकरण

बरेली। दरगाह आला हज़रत पर आज हज पर जाने वाले आज़मीन-ए-हज के लिए प्रशिक्षण शिविर और टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले भर से आए 156 हज यात्रियों को जिला अस्पताल की चिकित्सा टीम द्वारा टीके लगाए गए। यह प्रक्रिया डीआईओ डॉ. प्रशांत रंजन के नेतृत्व में डॉ. अजमेर सिंह और डॉ. साहिबान अली की निगरानी में सम्पन्न हुई।

इस मौके पर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की सदारत में मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में सुबह 10 बजे तिलावत-ए-क़ुरान के साथ शिविर का शुभारंभ हाजी ग़ुलाम सुब्हानी ने किया।

कारी अब्दुर्रहमान क़ादरी ने हज के अरकान जैसे कि तवाफ, एहराम बांधने का तरीका, सफा-मरवा की सई, मिना और अराफात में अदा की जाने वाली इबादतों का विस्तृत विवरण दिया। मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी ने कहा कि हज इस्लाम का एक महत्वपूर्ण फ़र्ज़ है जिसे हर सक्षम मुसलमान को जिंदगी में एक बार अदा करना चाहिए।

हज ट्रेनर रईस अहमद और अज़ीम सिद्दीकी ने हज यात्रा के दौरान आवश्यक सामान और एहतियातों के बारे में जानकारी दी।

इस आयोजन में दरगाह से जुड़े मौलाना अबरार उल हक़, अल्हाज मोहसिन हसन खान, अनवारूल सादात, औरंगज़ेब नूरी, मंज़ूर रज़ा, इशरत नूरी, नाज़िम रज़ा और अल्पसंख्यक विभाग से मोहम्मद राशिद समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम में शाहिद रज़ा, रोली त्रिवेदी, राखी त्रिपाठी, स्नेहिल सिंह और अंशिका सक्सेना आदि का विशेष योगदान रहा।

शिविर में नवाबगंज, फतेहगंज, मीरगंज, फरीदपुर, आंवला और अलीगंज से आए हज यात्रियों का भी टीकाकरण किया गया। दरगाह की ओर से सभी यात्रियों को उर्दू और हिंदी में “हज ज़ियारत” नामक पुस्तक भी वितरित की गई।

जो यात्री इस शिविर में नहीं आ सके, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 अप्रैल को खलील स्कूल में विशेष व्यवस्था की गई है।