उत्तर प्रदेश

जम्मू-कश्मीर हमले के विरोध में युवा कांग्रेस ने फूंका आतंकवाद का पुतला


आगरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में  हुए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को आगरा के राजा मंडी चौराहे पर युवा कांग्रेस द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ नारों के साथ आतंकवाद का पुतला दहन कर देशवासियों की पीड़ा और आक्रोश को स्वर दिया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष ताहिर हुसैन ने किया। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल एक कायरतापूर्ण हरकत नहीं, बल्कि मानवता पर हमला है। देश का हर नागरिक इसकी कठोर निंदा करता है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष सचिन चौधरी, बुरहान शम्सी, सत्येंद्र कुमार, कैम बासित अली, बंटी खान, रंगरेज करण चौहान, संजू, सलमान, आबिद, ताज़ समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए संकल्प लिया।