उत्तर प्रदेशराजनीति

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कैंडल मार्च आयोजित

आगरा।  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया। यह हमला केवल एक कायराना हरकत नहीं, बल्कि मानवता पर सीधा प्रहार है। देश का हर नागरिक इस अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता है। प्राप्त समाचारों के अनुसार इस हमले में कई निर्दोष लोग हताहत हुए हैं।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान हो तथा घायल जल्द स्वस्थ हों।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में आज शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एक शांति मार्च का आयोजन किया गया। शहर अध्यक्ष  अमित सिंह के नेतृत्व में यह कैंडल मार्च स्पीड कलर लैब से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक तक पहुँचा। इस दौरान “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए, प्रतिभागियों ने शहीद स्मारक पर मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस कैंडल मार्च में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में शामिल थे – अनुज शिवहरे, सचिन चौधरी, कपिल गौतम, अनुज शर्मा, राजीव गुप्ता, रवि सोलंकी, विकास माहौर, सचिन ऋषि, सतीश सिकरवार, गौरव शर्मा, मधुराम शर्मा, राम वकील धाकरे, अदनान कुरैशी, बुरहान शमशी, लक्ष्मी नारायण, अनिल सिंह, अहमद हसन, गीता सिंह, सोनू कनौजिया, सतीश शर्मा, नंदलाल भारती, रवि जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक।

शहर कांग्रेस कमेटी इस नृशंस कृत्य की घोर निंदा करती है और आतंकवाद के विरुद्ध अपने संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लेती है।