शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
एटा, 25 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से मारहरा कस्बे में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च गफूरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर पुराने अस्पताल रोड तक निकाला गया। मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की।
कैंडल मार्च का नेतृत्व कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजमल खान ने किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकी और उनके सरपरस्तों को भारत सरकार को यादगार सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय लोग, व्यापारी संगठन एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। मार्च में आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल हुए और सरकार के साथ खड़े होने का संदेश दिया।कैंडल मार्च में महेंद्र सिंह, जावेद, अब्दुल हमीद, हाशिम, नाजिम अंसारी, गुड्डू दादा, अजमल भोपाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने मिलकर देश की सुरक्षा के लिए एकजुटता दिखाई और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की अपील की।