पंजाब

लुधियाना जामा मस्जिद में काली पट्टियां बांध के जुम्मे की नमाज अदा की गई

पहलगाम आंतकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : शाही इमाम पंजाब

लुधियाना । लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में पंजाब के शाही इमाम व मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी की अगुवाई में मुसलमान ने पहलगाम आंतकवादी हमले की लगातार निंदा जारी रखते हुए काली पट्टी बांध के जुम्मे की नमाज अदा की इस मौके पर शाही इमाम ने कहा कि इस नापाक हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है क्योंकि इस आतंकवादी हमले ने करोड़ों दिलों को जख्मी किया है शाही इमाम ने कहा कि आज 75 साल बीत जाने के बाद यह बात बार-बार महसूस हो रही है कि देश का बंटवारा करना एक बहुत बड़ी गलती थी और हम सभी इस गलती का नतीजा भुगत रहे हैं उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश एक नासूर बन चुका है जिसका इलाज किया जाना बहुत जरूरी है यह समय रोटियां सेकने का नहीं बल्कि एकजुट होकर दुश्मन को जवाब देने का है।

इस मौके पर शाही इमाम ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जहां पूरा देश आतंकवाद और पाकिस्तान की विरोधता करता नजर आ रहा है वहीं कई शरारती देश के अलग-अलग हिस्सों में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को धर्म के आधार पर बहुसंख्यकों की ओर से निंदे जाना और उसके ऊपर जुल्म किया जाना भी गलत है ।

शाही इमाम ने कहा कि इस मुश्किल समय में देश के अंदर आर्कजकता फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त रुख अपने की जरूरत है ताकि हम दुश्मन के सामने डट के खड़े नजर आए।