आगरा। कश्मीर के पहलगांव में पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में बेगुनाह नागरिकों की हत्या के विरोध में आज कैथ वाली मस्जिद, सदर भट्टी, आगरा पर एक बड़ा प्रदर्शन हुआ। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी और जिला अध्यक्ष अदनान कुरैशी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा और इस हमले की घोर निंदा की।
ज्ञापन में यह कहा गया कि पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा पहलगांव में निर्दोष लोगों की हत्या ने पूरे देश को चिंतित कर दिया है और समस्त मुस्लिम समाज इस कृत्य की निंदा करता है। मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नेता शब्बीर अब्बास जी ने राष्ट्रपति से मांग की कि पाकिस्तान के आतंकवादियों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतारा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ज्ञापन में आगे कहा गया कि पाक सरकार को भारत सरकार द्वारा कड़ी चेतावनी दी जाए, और कश्मीर के पहलगांव में किए गए निर्दोष नागरिकों के हत्याकांड का बदला लिया जाए। इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान से संबंधित आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई, जिसमें दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को तुरंत बंद करना, पाकिस्तान से आने वाले नागरिकों पर पाबंदी लगाना, और भारत आने वाले सभी रास्तों को बंद करने की अपील की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में डॉक्टर सिराज कुरैशी, शब्बीर अब्बास, अदनान कुरैशी, मोहम्मद नईम, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद शरीफ काले, हाजी पापू, हाजी कदीर, हाजी बब्बू, हाजी बंटू, मोहम्मद रईस, मोहम्मद शारिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।