आगरा। कश्मीर के पहलगाम में हुए सैलानियों पर आतंकवादी हमले की कांग्रेस नेता बुरहान शम्सी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे इंसानियत के लिए शर्मनाक बताया है।
बुरहान शम्सी ने कहा का धर्म पूछ कर बेकसूर लोगों को मारना कायरतापूर्ण है उन्होंने कहा कि कुरान पाक में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि किसी एक भी बेकसूर इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है।
उन्होंने कहा कि अपने आप को मुसलमान कहने वाले यह आतंकवादी किसी कीमत पर इस्लाम के पैरोंकार नहीं हो सकते यह देशभर में मुसलमान और हिंदुओं में नफरत फैलाने की ना सिर्फ एक साजिश है बल्कि निहत्ते सैलानियों के खिलाफ किया गया एक घिनौना कार्य है जिसकी सजा उन्हें मिलकर रहेगी। बुरहान ने कहा कि इसकी सिर्फ जांच ही नहीं होनी चाहिए बल्कि जालिमों को सरे बाजार फांसी दी जानी चाहिए
बुरहान ने कहा कि हम सबको एकता बनाकर रखनी है क्योंकि आतंकवाद का मकसद एकता और अखंडता को तोड़ना ही है उन्होंने कहा की बदकिस्मती के साथ 1947 में पाकिस्तान की स्थापना की गई और तब से अब तक वह एक अच्छा पड़ोसी नहीं बन सका इस पड़ोसी ने हमेशा ही साजिश रची हैं ।
बुरहान ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाए इस आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को एक-एक करोड़ रूपया सहायता राशि दी जाए और रचे गए इस षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जाए ताकि कश्मीर में जो सदभावना का माहौल बना हुआ था उसे दोबारा से स्थापित किया जा सके उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता इसलिए ऐसे नाजुक समय में हम सभी लोगों को सियासत करने की बजाय दुश्मन का मुकाबला करने और पीड़ितों का दुख बांटने कि और कदम बढ़ाना चाहिए ।