उत्तर प्रदेश

बोर्ड परीक्षा में रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लहराया परचम

अनम ने हाई स्कूल में 93% अंक लाकर बनाया कीर्तिमान

इंटरमीडिएट परिणाम में भी स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी

आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम में रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज दरेसी की छात्राओं ने हाईएस्ट नंबर लाकर कीर्तिमान हासिल किया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या कुमुद ग्रोवर ने बताया कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में अनम ने 93% , महक ने 90% अफ़रीना खातून ने 89%, तमन्ना शर्मा ने 87.5% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम आगरा में रोशन किया है। इसी तरह इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अलीशा ने 87%, अंजलि राठौर ने 82%, खुशी ने 82% अंक लाकर बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यालय में पहुंचे टॉपर्स ने प्रधानाचार्य और स्टाफ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि विगत कई वर्षों से हमारा विद्यालय यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन परिणाम लाकर सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सपने को साकार कर रहा है। परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का उत्साह देखते ही बना। छात्राओं की सफलता पर सेट अचल सिंह ट्रस्ट के सचिव राजीव अग्रवाल, टीएन अग्रवाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।