आगरा। अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट, आवास विकास कॉलोनी के निवासियों द्वारा सोसायटी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में हाल ही में पहलगाम, कश्मीर में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए 26 हिन्दू श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी संवेदना प्रकट की।

कैंडल मार्च स्टेट बैंक चौराहा से पदम प्लाजा तक निकाला गया। इस दौरान लोगों ने शहीदों के सम्मान में मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस श्रद्धांजलि सभा में अरुण गोयल, अतुल पांडे, मनोज कुमार, राम फुलवानी, रूपाली, नीतू, अंजू, सीमा सलूजा, कविता जायसवाल, मनीषा, नीलम शर्मा, हिमांशी, नेहा गुप्ता, मुक्ता गुप्ता, मोनिका, महक बोलनी, पूजा मेहरा, देवासी, कोमल जैसवानी, अमिता शर्मा एवं कविता गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।