उत्तर प्रदेशजीवन शैली

भारत विकास परिषद अमृतम द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी घटना के विरोध में प्रदर्शन

जागो हिन्दू जागो नहीं तो भारत से बंगलादेश की तरह भगाए जाओगे

मोदी जी तुम एक्शन लो देश तुम्हारे साथ है, के लगे नारे

आगरा। भारत माता के जयकारों संग मोदी जी तुम एक्शन लो, देश तुम्हारे साथ है, के जयकारे जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में गूंज रहे थे। दिल में निहत्थे हिन्दुओं के बहे खून का दर्द और आंखों में आतंक के विरोध में क्रोध झलक रहा था। भारत विकास परिषद अमृतम शाखा द्वारा आज 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया।


शाखा के अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता (राम भाई)ने कहा कि हिन्दू अभी भी न जागा तो वह दिन दूर नहीं जब बंगला देश की तरह भारत से भी भगा दिए जाएंगे। देश के जयचंद्रो से भी सावधान रहने की जरूरत है। यह मोदी और योगी के नेतृत्व वाला दौर है। इसलिए पाकिस्तान होश में रहे। छेड़ा है तो भारत छोड़ेगा नहीं। संरक्षक उमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल व सचिव राजीव गोयल ने कहा कि देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए हिन्दुओं में एकजुटता होनी चाहिए।

बांटकर काटने वाली राजनीति को समझे और एक दूसरे को सहयोग करें। कार्यक्रम संयोजक अजय शिवहरे कोषाध्यक्ष मयंक जैन ने कहा कि देश भर ही नहीं दुनिया में पाकिस्तान की इस घिनौनी हरकत के प्रति रोष है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर तरुण शर्मा जी अंजना शिवहरे, दीपक भार्गव, संजीव गुप्ता, ज्योति मोहन जिन्दल, राजगिरी अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, गौरव बिंदल, सुदेश अग्रवाल, महेश गोयल, विमल शिवहरे, अशोक शेतलानी, श्रेष्ठ शिवहरे आदि शामिल थे।