उत्तर प्रदेशजीवन शैली

पहलगाम हमले के विरोध में संजय प्लेस के प्रतिष्ठान बंद रखकर किया विरोध प्रदर्शन

आगरा। पहलगाम मैं हुए वीभत्स हमले के विरोध मैं सुबह २ घंटे संजय प्लेस के प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया एसडीएम को दिया ज्ञापन इसके लिए सुबह १० बजे से यस बैंक पर सैकड़ों की संख्या मैं एकत्र होकर पाकिस्तान और आतंकबाद के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की सभी के हाथों मैं पाकिस्तान और आतंकबाद के विरोध की लिखी हुई पट्टिकाएं और बैनर थे लंबे समय के बाद संजय प्लेस के सभी व्यापारी प्रोफेशनल और निवासी संघठन के
लोग भारी संख्या मैं मौजूद रहे।


सभी लोग यस बैंक से चलकर बाजार मैं होते हुए शहीद स्मारक तक जोरदार नारेबाजी करते हुए जलूस के रूप मैं पहुंचे इस कार्यक्रम मैं युवा, महिलायें भी शामिल रहीं सब के मन मैं इस वीभत्स घटना जिसमें महिलाओं और बच्चों के सामने उनके पति और पिताओं को जिस तरह से धर्म पूछकर गोली मारी गई यह भयावह है इस घटना को पीड़ित परिवार और बच्चे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे आज भारत के समस्त हिंदू सरकार से इनके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही चाहते हैं।


शहीद स्मारक पर बोलते हुए समाजसेवी पी एल शर्मा ने कहा कि
आज भारत मैं इस घटना से लोगों के मन मस्तिष्क मैं गहरा आघात पहुंचा है जिस तरह पाकिस्तान की सरपरस्ती मैं पीओके मैं आतंकबाद की फैक्टरियाँ संचालित है इनका समूल नाश भारत सरकार को करना चाहिए मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने घटना पर रोष जताते हुए निंदा करी और कहा कि अब समय आ गया है कि आरपार की लड़ाई की जाये जिससे आने वाले समय मैं ऐसी किसी घटना को अंजाम देने की किसी की हिम्मत ना हो वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल वर्मा ने कहा कि पूरे भारत की जनता इस घटना से द्रवित है ये कायराना हमला इंसानियत के खिलाफ है जिसे सब सहन नहीं किया जा सकता।


सभा को के एन अग्निहोत्री ,ब्रजेंद्र बघेल ,विजय सामा,अनिल अग्रवाल ,अनिल रावत,राजू अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल ,चंद्रवीर फ़ौजदार ने भी संबोधित किया सभा के बाद ग्रह मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम आगरा को सौंपा गया राजू डागा,तपन अग्रवाल ,मधु टंडन,जी पी अग्रवाल ,अंबा गर्ग ,सुरेखा जी ,सत्यपाल अरोड़ा ,विनय मित्तल , संजय शर्मा ,
मनोज अग्रवाल ,राजकुमार ,विनीता, संजना,पुनीत ,अवधेश ,अमित,देवेंद्र कुमार , रवीन्द्र ,राजकुमार,