महाराष्ट्र

शहीद की वीरता को सलाम: पर्यटकों को बचाने में शहीद हुए आदिल हुसैन शाह के परिवार को शिवसेना की मदद

मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के दौरान साहसिकता का परिचय देते हुए अपनी जान गंवाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह को महाराष्ट्र सरकार ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह मामला किसी जाति या धर्म का नहीं, बल्कि इंसानियत और बहादुरी का है।

एकनाथ शिंदे के अनुसार, आदिल हुसैन ने पर्यटकों पर हो रहे आतंकी हमले के दौरान न केवल उन्हें बचाने की कोशिश की, बल्कि आतंकियों की बंदूक छीनने की भी कोशिश की। इसी दौरान एक अन्य आतंकी ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी जान चली गई।

आदिल हुसैन के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वे अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। इस दुखद क्षति को ध्यान में रखते हुए शिवसेना की ओर से उनके परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी और उनके घर के निर्माण में भी मदद की जाएगी।