फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी द्वारा पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले के विरोध में शनिवार को कैंडल मार्च निकाला गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैंडल मार्च का आयोजन समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष जनाब राजू जर्राह एवं महानगर सचिव श्री हिमालय यादव के संयोजन में बस स्टैंड से गांधी पार्क चौराहे तक किया गया। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सतेन्द्र जैन, सौली शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, जिला महासचिव श्रीमती मीना राजपूत, श्री तन्मय गुप्ता, जनाब छुट्टन भाई, जिला उपाध्यक्ष श्री रघुराज सविता, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवी सविता, श्री मुकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राम सेवक यादव, श्री डीपी यादव, फिरोजाबाद विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेश शंखवार, श्रीमती इंद्रावती यादव, श्रीमती ममता जैन, श्री संजय यादव, श्री उमा शंकर यादव, श्री गुलाब सिंह प्रधान, श्री वीरी सिंह प्रधान, श्री गौरव यादव, श्री आदर्श यादव धन्नू, श्री मोहित राठौर, श्री के वी यादव, श्री राजकुमार राठौर, श्री रोहित नंदवंशी, श्री संजय कुशवाहा, श्री बंटू कटेरिया सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
मार्च के समापन पर शहीदों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।