उत्तर प्रदेश

सहावर में एम आर एफ सेंटर पर लगी भीषण

चेयरमैन नाशी ख़ान खबर सुनते ही मौके पर पहुंची तीन घंटे से आग जल रही है।

मौके पर दमकल और नगर पंचायत कर्मचारी आग बुझाने में लगे।

कासगंज।कस्बा सहावर में रात लगभग 9 बजे एटा रोड स्थित एम आर एफ सेंटर पर भीषड़ आग लग गई है, नगर पंचायत चेयरमैन नाशी ख़ान खबर सुनते ही मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी निरीक्षक से लगी आग लगने की निष्पक्ष जांच कराने की कहा दमकल की गाड़ियां और नगर पंचायत कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।