अलीगढ़। अलीगढ़ जनपद में शनिवार को एक बड़ी वारदात सामने आई जब समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमला कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया।
हमले की जिम्मेदारी करणी सेना के युवा अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने ली है। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में राणा ने कहा, “दुख है कि वह (रामजी लाल सुमन) एक बार फिर बच निकला।” इस टिप्पणी ने मामले को और गंभीर बना दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले की जांच तेज़ी से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सपा कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पार्टी नेतृत्व ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है।
फिलहाल सांसद रामजी लाल सुमन सुरक्षित हैं और उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की गई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जिला प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।