
अलीगढ़। राणा सांगा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर शनिवार को अलीगढ़ जिले के गभाना क्षेत्र में हमला हो गया।
क्षत्रिय समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए उनके काफिले पर टायर और पत्थर फेंके। अचानक हुए इस हमले से काफिले में भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार, सपा सांसद रामजी लाल सुमन आगरा से बुलंदशहर की ओर जा रहे थे। गभाना कस्बे के पास पहले से मौजूद क्षत्रिय समाज के युवाओं ने काफिले को घेर लिया और नारेबाजी करते हुए हमला बोल दिया।
काफिले में 25 से अधिक गाड़ियां शामिल थीं। पत्थरबाजी से बचने के प्रयास में कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे यातायात में अवरोध पैदा हो गया।
मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया और किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर रास्ता खाली कराया। इस घटना के बाद सांसद का काफिला सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिससे क्षत्रिय समाज में भारी नाराजगी फैल गई थी। इसी के चलते विरोध प्रदर्शन की यह घटना सामने आई है।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों की पहचान भी की जा रही है। इलाके में एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है।