इस्कॉन (श्रीजगन्नाथ मंदिर) में भक्तों ने परमपूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के साथ बिताए समय की स्मृतियों को साझा किया
आगरा। इसकॉन द्वारा विश्व भर में भगवत गीता का वितरण फूड फॉर लाइफ कार्यक्रम के तहत नियमित भोजन वितरण कर प्रतिदिन लाखों लोगों का पेट भरने जैसा सामाजिक कार्य परमपूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के कारण सम्भव हो सका है। महाराज की प्रथम पुण्य तिथि के मौके पर श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने अनुभव भी साझा किए।
कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन मंदिर) में परमपूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज की प्रथम पुण्य स्मृति महोत्सव के रूप में मनायी।
इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने बताया कि पिछले वर्ष बारत में 45 लाख भगवत गीता वितरण विश्व में प्रतिदिन 8 लाख लोगों को भोजन करना महाराज के प्रयासों का ही परिणाम है। महाराज के जीवन कथा का भी वर्णन किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने महाराज के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। महाराज से दीक्षा प्राप्त कर चुके श्रद्धालुओं में अदिति गौरांगी, श्रीगौरांग प्रभु, आशु मित्तल, राजेश उपाध्याय ने महाराज के साथ बिताए समय की स्मृतियों और अनुभवों को साझा किया। गुजराती व दक्षिण भारत के व्यंजनों को भोग लगाकर आरती की गी। इस अवसर पर हरे राम हरे कृष्णा संकीर्तन भी हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से शाश्वत नन्दलाल, संजय कुकरैजा, डॉ. तृप्ति, नीलू, ओमप्रकाश अग्रवाल, ज्योति बंसल आदि उपस्थित थे।