उत्तर प्रदेश

चित्रांशी संस्था ने घोषित किया फ़िराक़ अवार्ड, पहलगाम हमले पर व्यक्त किया आक्रोश

आगरा। पार्श्वनाथ पंचवटी, ताजनगरी फेस-2, आगरा में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘चित्रांशी’ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष  तरुण पाठक ने की, जबकि संचालन संस्था के सचिव एडवोकेट अमीर अहमद ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का ‘चित्रांशी फ़िराक़ अवार्ड’ हिंदी-उर्दू के सुप्रसिद्ध शायर डॉ. कलीम कैसर (गोरखपुर) को प्रदान किया जाएगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि सम्मान समारोह एवं ‘कुल हिंद मुशायरा’ का आयोजन आगामी 15 जून 2025 को किया जाएगा, जिसमें देशभर के ख्याति प्राप्त कवि और शायर अपनी प्रस्तुति देंगे।

बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों की बर्बर हत्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। उपस्थित सदस्यों ने इस घटना के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों, उनके समर्थकों और पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दुख व्यक्त किया गया।

बैठक में  तरुण पाठक,  जी. डी. शर्मा, एडवोकेट अमीर अहमद, कर्नल जी. एम. खान,  महेश धाकड़,  भरतदीप माथुर,  महमूद उज़ ज़मां, प्रो. मुहम्मद हुसैन सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।