खेल

दिल्ली कैपिटल्स रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी

संवाद।। सादिक जलाल

नई दिल्ली,: लगातार दो बाहर के मुकाबलों के बाद, जेएसडब्ल्यू और जीएमआर के स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स अपनी घरेलू सरज़मीं पर लौट आई है और आईपीएल 2025 में अपने नौवें मुकाबले में रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करने के लिए तैयार है।


पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में बेंगलुरु के खिलाफ डबल पूरा करने का लक्ष्य रखेगी।


मैच की पूर्व संध्या पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैगर्क, जो फॉर्म में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ने कहा, “मैं निश्चित तौर पर चाहता हूं कि मेरे नाम के आगे और रन जुड़ें, लेकिन क्रिकेट का यही तरीका है। इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और मुझे लगता है कि आईपीएल में मैंने दोनों तरह के पल देखे हैं, पिछले साल भी और इस साल भी। सबसे ज़रूरी बात यह है कि चाहे स्थिति कैसी भी हो, आपको संतुलित बने रहना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी भूमिका एक बल्लेबाज़ के रूप में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर गेंद पर छक्का मारने की कोशिश करूं। मैं अपनी, अपने कोचों और चारों ओर के सभी लोगों की मदद से कड़ी मेहनत कर रहा हूं, ताकि टीम में अपनी जगह मजबूत कर सकूं और सफल हो सकूं।”


अक्षर पटेल की कप्तानी में खेलने को लेकर फ्रेजर-मैगर्क ने कहा, “अक्षर उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सभी खिलाड़ी फॉलो करते हैं। वह अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं और उनका खेल सभी को दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होने पर गर्व कराता है। वह बेहद शांत और सहज रहते हैं, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। हम सभी उनके नेतृत्व में खेलना पसंद करते हैं और हमें लगता है कि वह हमारी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।”


उन्होंने आगे कहा, “वह हमेशा सभी से कहते हैं कि मुस्कुराते रहो, सिर्फ मुझसे नहीं। वह ऐसे इंसान हैं जो किसी भी दबाव की स्थिति में बहुत रिलैक्स रहते हैं। उनके साथ बात करना ऐसा लगता है जैसे आप अपने किसी सबसे अच्छे दोस्त से बात कर रहे हों, कप्तान से नहीं। वह वाकई शानदार हैं।”
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने एक जीत और एक हार दर्ज की है। इस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने कहा, “मुझे लगता है कि इस साल की पिच पिछले साल के मुकाबले अलग है। पिछले साल पिच सपाट और बल्लेबाज़ी के अनुकूल थी, ज्यादा उछाल नहीं था। इस साल बल्लेबाज़ों के लिए अपनी पारी में सेट होना थोड़ा कठिन हो सकता है। इस सीजन में स्पिन गेंदबाजों को तेज़ गेंदबाजों के मुकाबले ज़्यादा मदद मिली है, चाहे वो विशाखापट्टनम हो या चेन्नई। मुझे लगता है हमारी टीम ऐसी परिस्थितियों के लिए अच्छी तरह तैयार है और उम्मीद है कि हम अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।”
हेड कोच हेमांग बदानी के तहत खेलने के अनुभव को लेकर फ्रेजर-मैगर्क ने कहा, “मैंने दुबई कैपिटल्स में भी हेमांग के तहत खेला है, इसलिए यह मेरे लिए नया नहीं है। वह शानदार कोच हैं और उनके साथ बाकी कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी भी ऐसे हैं कि मैं उनसे बातचीत कर अपनी बल्लेबाज़ी को बेहतर करने की कोशिश करता हूं।”