आगरा। पहलगाम (कश्मीर) में निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को अग्रवाल युवा संगठन (पंजीकृत) आगरा के नेतृत्व में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों युवा व व्यापारी बंधु महाराजा अग्रसेन चौक (फुव्वारा) पर एकत्रित हुए।
वहां से जुलूस के रूप में किनारी बाजार होते हुए चिमनलाल पुड़ी वाला चौराहा तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया। चौराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला घुमाने के बाद उसका दहन किया गया। इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “दोषियों को फांसी दो” जैसे गगनभेदी नारे गूंजे।
राकेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का सही समय आ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि अब 27 का बदला 27,000 से लिया जाए और 56 इंच का सीना दिखाते हुए आतंकवाद का समूल नाश किया जाए।
नितेश अग्रवाल ने कहा कि देश आतंकवाद के खतरे से बार-बार जूझ रहा है और अब पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है। जल्द ही निर्णायक कार्रवाई की जानी चाहिए।
महामंत्री अंकित अग्रवाल ने कहा कि इस हमले से युवाओं के बीच भारी आक्रोश है और यदि अब भी कठोर कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में इससे भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।
कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस हमले ने हर देशभक्त के दिल को झकझोर दिया है, अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है।
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
राकेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल (महामंत्री), जितेंद्र अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), नितेश अग्रवाल, अखिल बंसल, विभु सिंगल, संतोष अग्रवाल, अश्विनी कुमार सेलू, अमित बंसल, कृष्ण कुमार गोयल, देवेंद्र गोयल, संदीप अग्रवाल, राम कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, शिवम गर्ग, चिराग अग्रवाल, पारस अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजीव पोद्दार, अंशुल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अंबुज अग्रवाल, गणेश बंसल, आकाश अग्रवाल, परमीत बंसल, गौरव मंगल, शशांक अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, मयंक गर्ग, अनुज अग्रवाल सहित सैकड़ों युवा।
अग्रवाल युवा संगठन ने आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की।