उत्तर प्रदेश

भारत सरकार दोषियों को जल्द सजा दे: बाबा लाल शाह कादरी


सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ने पहलगाम हमले पर जताया आक्रोश

आगरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या से देश भर में आक्रोश फैल गया है। देश के विभिन्न हिस्सों में इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग तेज हो गई है। इसी क्रम में भारत के सूफी संगठनों के अग्रणी मंच, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दरगाह माफी कदम रसूल, आगरा के सज्जादा नशीन और सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव, सद्भावना दूत शेख़ मोहम्मद शफीक बाबा लाल शाह कादरी अशरफी ने इस अवसर पर जारी अपने वक्तव्य में कहा कि, “निंदा जैसे शब्द इस जघन्य कृत्य के लिए पर्याप्त नहीं हैं। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किया गया यह कृत्य भारत के मान-सम्मान पर सीधा हमला है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान और आतंकियों को माकूल जवाब दिया जाए।”

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि दोषियों को शीघ्र कठोर दंड दिया जाए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और देश की अस्मिता की रक्षा हो। बाबा लाल शाह कादरी ने कहा कि जब तक दोषी जीवित हैं, तब तक पीड़ितों के साथ अन्याय होता रहेगा।

सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी भी लगातार इस हमले की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। संगठन के अनुसार, भारत सरकार जो भी कठोर कदम आतंकियों के विरुद्ध उठाएगी, संगठन पूर्ण रूप से उसके साथ खड़ा रहेगा।

इस अवसर पर माहाना नज़र सैयदना मखदूम अशरफ समनानी रहमतुल्लाह अलैह के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देश में अमन-चैन, खुशहाली और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए दुआएं की गईं। कार्यक्रम के अंत में लंगर वितरित किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पीरजादा आमिर शेख़ कादरी नियाज़ी, यूथ विंग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीरजादा सलमान शेख कादरी अशरफी शफीकी, तथा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सूफ़ी मोहम्मद शाकिर कादरी अशरफी शफीकी सहित कई हिंदू-मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।