संकल्प का यह प्रकल्प अनुकरणीय एवं सराहनीय : आर.एम. ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल
मानव के साथ पशु-पक्षियों के लिए भी जल व्यवस्था करें : ब्रजेश पंडित
आगरा। अंतरराज्यीय बस अड्डा (आई.एस.बी.टी.) परिसर में संकल्प सेवा संस्था द्वारा जल सेवा हेतु प्याऊ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल (आर.एम., रोडवेज), ब्रजेश यादव (ए.आर.एम., ताज डिपो), हेमंत तिवारी (ए.आर.एम., ईदगाह डिपो) एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्याऊ का उद्घाटन किया।
संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि इस प्याऊ से बस अड्डे पर आने-जाने वाले यात्रियों को नि:शुल्क शीतल जल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने मानव सेवा के साथ-साथ पशु और पक्षियों के लिए भी जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की।
इस अवसर पर धर्मवीर कौशिक, दीवान सिंह एडवोकेट, अंशुल पंडित, कार्तिकेय खंडेलवाल, मधु शर्मा, अर्जुन सिंह, शाहतोष गौतम, प्रीति सिंह, आशीष लवानिया, अमर राजावत, दिनेश शर्मा, तेजपाल कुशवाह, लाखन सिंह, मुरारी सिंह धाकरे, सलमान अब्बास सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
प्याऊ के शुभारंभ समारोह में रोडवेज के क्षेत्रीय मंत्री जे.पी. सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, कालीचरण, प्रमोद श्रीवास्तव, जगन्नाथ सिंह, रामविलास, अनुराधा, बीके सारस्वत, अवधेश दुबे, राहुल शर्मा, के.के. सिंह, दीपक चौधरी सहित अनेक रोडवेज कर्मियों का भी संस्था द्वारा अभिनंदन किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की।
उद्घाटन के अवसर पर प्रथम दिवस पर ठंडाई का वितरण कर सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हर्षोल्लास और सेवा भावना का माहौल देखने को मिला।