संवाद।। नूरुल इस्लाम
कासगंज। पहलगाम में धर्म पूछकर निर्दोष हिन्दू पर्यटकों की हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। हिन्दूवादी संगठनों द्वारा विभिन्न तरीकों से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कहीं आतंकवादियों के पुतले जलाए जा रहे हैं, तो कहीं शहीद हिन्दू पर्यटकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी जा रही है।
इसी क्रम में कासगंज शहर के सबसे व्यस्त बिलराम गेट चौराहे पर शनिवार देर शाम पाकिस्तान के झंडे सड़क पर चिपकाए गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एएसपी राजेश भारती और कोतवाल लोकेश भाटी मौके पर पहुंचे और झंडों को सड़क से हटवाया गया।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि झंडे किसने चिपकाए हैं, इसकी जांच की जा रही है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आम जनता में जबरदस्त आक्रोश है। वहीं, इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को लेकर जिलेभर में चर्चाओं का माहौल गर्म है।